सोलनवासियों को मिला एक और तोहफा, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Saturday, Jul 07, 2018 - 03:43 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलनवासियों को एक और इलैक्ट्रिक टैक्सी का तोहफा मिल गया है।  इस बार यह तोहफा वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोलनवासियों को दिया है। इस टैक्सी का शुभारम्भ सोलन के पुराने बस स्टैंड से हुआ जहां वन मंत्री का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बता दें कि यह टैक्सी सेवा चम्बाघाट से रबोन होते हुए अस्पताल तक जाएगी।


5 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
इस मौके पर मंत्री ने बताया कि सोलन में छोटी इलैक्ट्रिक टैक्सी का आरम्भ किया है, जिससे करीब 5 हजार लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस टैक्सी से जहां लोगों को फायदा मिलेगा, वहीं इन गाडिय़ों के चलने से पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह ट्रायल के तौर पर इन वैनों को हिमाचल में चला रहे हैं अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो वह भविष्य में और भी टैक्सियां हिमाचल में चलाईं जाएंगी।

Vijay