Breaking: टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक और कोरोना पॉजीटिव ने जीती जिंदगी की जंग

Friday, Apr 03, 2020 - 06:16 PM (IST)

कांगड़ा : कोरोना वायरस से पूरे विश्व में भय का माहौल बन चुका है। लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित है और कुछ लोग इससे ठीक भी हो गए हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन एक महिला ने कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग जीत ली है। इस महिला को 14 दिन के लिए आईसोलेट किया गया था। आईसोलेशन के दौरान उसका सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। शनिवार को एक बार फिर से टेस्ट किया जाएगा, यदि यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो महिला को घर भेज दिया जाएगा। महिला के साथ ही एडमिट किया गया युवक पहले ही ठीक होकर घर जा चुका है। कोरोना पॉजिटिव का ठीक होना टांडा मेडिकल स्टाफ की बड़ी उपलब्धि है। 

ऊना के 10 संदिग्धों की भी नैगेटिव रिपोर्ट

वहीं जिला ऊना में कोरोना के पिछले कल 3 मामले पॉजीटिव आने के बाद एक बड़ी राहत की खबर भी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 संदिग्धों के भेजे गए सैंपल नैगेटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ऊना ने इसकी पुष्टि कर दी है। यह जिला के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिला में तनाव की स्थिति के बाद बड़ी राहत तो मिली है लेकिन इसके लिए लोगों को और सहयोग करना होगा।

Edited By

prashant sharma