परवाणु में फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार

Wednesday, Mar 06, 2019 - 02:56 PM (IST)

परवाणु (राजीव): सोलन के परवाणु शहर के सैक्टर-3 स्थित कैंटर यूनियन कार्यालय में हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही प्रदीप कुमार उर्फ दीपू व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि कैंटर यूनियन विवाद के चलते गत 12 जनवरी को कैंटर यूनियन कार्यालय में हवाई फायरिंग हुई थी। 

इस मामले में अमरनाथ गुट ने प्रदीप उर्फ दीपू को बावा गुट से संबंधित बताते हुए उस पर कैंटर यूनियन कार्यालय में गोलीबारी करने का आरोप लगाया था, वहीं प्रदीप ने अमरनाथ गुट के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि बावा गुट ने इस मामले में उसका कोई भी हाथ न होने का दावा किया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या की चेष्टा व आर्म्स एक्ट के तहत एक दिन बाद ही प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में अंकुश (22) पुत्र करतार सिंह निवासी हांडिया मोहल्ला, कालका, जिला पंचकूला हरियाणा को सोमवार रात्रि गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Ekta