दलित नेता हत्याकांड में एक और गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा-पहले मारा फिर गाड़ी से कुचला (Video)

Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:14 PM (IST)

नाहन (सतीश): जिला के बकरास के दलित नेता केदार सिंह जिंदान हत्या मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है। उक्त मामले में पुलिस ने पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त मामले को लोगों द्वारा सड़क हादसा बताया जा रहा था लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले दलित नेता को मारा गया उसके बाद उसे गाड़ी से कुचला गया। ए.एस.पी. सिरमौर एवं उक्त मामले में गठित एस.आई.टी. की अगुवाई कर रहे वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले हत्या की गई व उसके बाद गाड़ी के नीचे कुचला गया है। गौरतलब है कि हाल ही में 7 सितम्बर को शिलाई के बकरास में दलित नेता केदार सिंह जिंदान की गाड़ी से कुचल कर हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी।

डी.जी.पी. बोले-गंभीरता से हो रही हत्या मामले की जांच
उधर, मंगलवार देर शाम अचानक नाहन पहुंचे डी.जी.पी. सीताराम मरड़ी ने कहा कि सिरमौर के शिलाई के बकरास में हुई दलित नेता की हत्या मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी गिरफ्तारियां हुईं हैं वह सबूतों के आधार पर हुई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस द्वारा एस.आई.टी. का गठन किया गया है, जिसमें स्थानीय थाना की पुलिस को दूर रखा गया है। डी.जी.पी. नाहन पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। वह यहां की सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण का मकसद जमीनी हकीकत देखना है कि पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी सेवाओं को लेकर इतने गंभीर है।

Vijay