घालूवाल फायरिंग मामले में होशियारपुर से एक और आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Nov 26, 2023 - 09:26 PM (IST)

हरोली (दत्ता): घालूवाल में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 31 अक्तूबर को घालूवाल में कुछ अंजान युवकों ने एक स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। इस घटनाक्रम में स्थानीय व्यक्ति से एक जेल में बंद कैदी ने फोन करके 11 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हरोली पुलिस ने इस मामले में 6 युवक गिरफ्तार किए थे, जो सभी जेल में बंद हैं। इनमें से 3 युवक पंजाब के व 3 हिमाचल के हैं। उक्त घटना में हिमाचल का एक आरोपी वंश रायजादा 29 अक्तूबर को होशियारपुर से 10 रौंद लेकर आया था। जिस युवक ने वंश को 10 रौंद दिए थे पुलिस ने उसकी पहचान करने के लिए कई दिन तक होशियारपुर के चक्कर काटे व लगातार पुलिस कैमरे चैक करते-करते युवक की पहचान करने में सफल हुई। 

होशियारपुर के बुल्लाबाड़ी चौक पर जिस युवक ने आरोपी वंश रायजादा को 10 अदद रौंद/गोलियां पिस्टल की दी थीं, का नाम ताशु पुत्र राजकुमार निवासी आदमबाग रोड वैली हार्ट कालोनी होशियारपुर पंजाब पाया गया है, जो महज 23 वर्ष का है। उसे हरोली पुलिस के थाना प्रभारी सुनील सांख्यान अपनी टीम के साथ होशियारपुर में रेड करके पकड़कर ले आए हैं। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। हरोली पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी है। अब पुलिस मुख्य नामजद आरोपी की कस्टडी ट्रांसफर की तैयारी कर रही है, जो उक्त अपराधी पहले ही लुधियाना जेल में बंद है। पुलिस थाना हरोली के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि गत दिवस ताशू सिद्दू को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है व 3 दिन के पुलिस रिमांड में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay