10.62 लाख रुपए की ठगी मामले में बिहार से एक और आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 09:11 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): 10.62 लाख रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने एक और शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 7 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद पुलिस कुल्लू लेकर आई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बिहार के बांका जिला से आरोपी प्रीतम को दबोचा गया है। 3 दिन पहले पुलिस ने बिहार से ही एक अन्य आरोपी चंदन को दबोचा था। अब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उससे मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड्स और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इन शातिरों पर आनी के एक रिटायर्ड शिक्षक से ओटीपी पूछकर ठगी करने का आरोप है।

आरोपियों ने रिटायर्ड जेबीटी शिक्षक के खाते से 10.62 लाख रुपए उड़ा लिए थे। आरोपी प्रीतम कुमार पुत्र मनोज दास निवासी पवारां रामपुर जिला बांका बिहार इस ठगी में शामिल रहा और उसने अपने अकाऊंट में पैसा ट्रांसफर किया। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दूसरे आरोपी प्रीतम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News