अनजान कॉलर को ATM Card की जानकारी देना पड़ा महंगा

Friday, Feb 17, 2017 - 08:47 PM (IST)

डरोह: अनजान कॉलर को ए.टी.एम. कार्ड का गुप्त नंबर देना भाटिलू के निवासी राजीव कुमार को महंगा पड़ गया। कॉलर ने कोड की जानकारी हासिल कर राजीव के खाते से 15700 रुपए निकाल लिए। राजीव को घटना की जानकारी उस समय लगी, जब उसके मोबाइल पर रुपए निकलने के मैसेज आने लगे। राजीव ने बताया कि उसके मोबाइल में अनजान नंबर 07281075119 तथा 08298659014 से कॉल आया। कॉलर ने अपने आप को पंजाब नैशनल बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उसका ए.टी.एम. कार्ड जल्द ही बंद होने वाला है। कार्ड को एक्टिव करने के लिए ए.टी.एम. कार्ड का 16 नंबर वाला डिजिट बताए। झांसे में आकर राजीव ने अपने ए.टी.एम. की जानकारी उस अनजान कॉलर को दे दी। थोड़ी ही देर में राजीव को मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के धड़ाधड़ मैसेज आने लगे।

हो चुका था ठगी का एहसास
राजीव को एहसास हो चुका था कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है और उसके खाते में शातिरों ने सेंध लगा दी है। राजीव ने पंजाब नैशनल बैंक की शाखा डरोह में पहुंचकर अपना खाता बंद करवा दिया, किन्तु तब तक उसके खाते से 15700 रुपए निकाले जा चुके थे। पीड़ित को अभी अनजान नंबर से लगातार फोन आ रहा है। परेशान राजीव ने मामले की शिकायत पुलिस थाना भवारना में दर्ज करवा दी है। 

ऐसे मामलों में गंभीर नहीं पुलिस
बता दें कि फर्जी टैलीफोन या मोबाइल से कॉल करके लोगों से ए.टी.एम. नंबर तथा गोपनीय नंबर हासिल कर उनके खाते से राशि उड़ाना आम बात हो गई है। इस संबंध में पुलिस के पास शिकायतें तो पहुंचती हैं लेकिन पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेती है। यही वजह है कि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं।