रायसन स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, वन मंत्री ने सम्मानित किए मेधावी छात्र

Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:37 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला के रायसन में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में वार्षिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर वन, परिवहन व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने मुख्यातिथि को कुल्लवी टोपी, मफलर व समृतिचिन्ह देकर समानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने होनहार छात्रों व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेनी वाली छात्रा प्रियंका को समानित किया। नेहरू हाऊस को बैस्ट हाऊस चुना गया, बैस्ट छात्र मोहित व बैस्ट छात्रा योगिता को चुना गया। एन.एस.एस. में बैस्ट छात्र शालू व बैस्ट छात्रा योगिता को चुना गया, बैस्ट स्काऊट हेमंत व बैस्ट गाइड सीमा को चुना गया। शिमला में राज्य स्तरीय हिंदी दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने वाली स्कूल की छात्रा किरण को समानित किया।

7 लाख की लागत से बनेगी स्कूल की सुरक्षा दीवार

इस मौके पर मंत्री ने शिक्षा विभाग से बच्चों के लिए वाद्य यंत्र, वेशभूषा आदि सामान दिलाने और स्कूल में एक हाल और 4-5 कमरों के निर्माण के लिए धनराशि दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में 7 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार का भी निर्माण किया जाएगा, साथ ही स्कूल में 3 फेस बिजली का भी ट्रांसफर लगाया जाएगा और स्कूल के लिए 20 हजार लीटर पानी का टैंक बनना हैं वह भी जल्द बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी, शिक्षा निदेशक जगदीश, प्रिंसीपल प्रेम सिंह, निरंजन व भीम कटोच, प्रेम शर्मा, वीर चंद, पूर्व प्रचाय यश पाल, पूर्व एस.एम.सी. प्रधान सतपाल व सदस्य और अविभावक भी मौजूद रहे।

Vijay