आंगनबाड़ी वर्कर्ज व सहायिकाओं के रिक्त पदों का परिणाम घोषित

Thursday, May 10, 2018 - 12:16 PM (IST)

सलूणी : महिला एवं बाल विकास कार्यालय सलूणी के अधीन 4 आंगनबाड़ी वर्कर्ज व 8 सहायिका के  रिक्त  पदों को भरने के लिए 10 अगस्त 2017 को साक्षात्कार लिया गया था जिसका विभाग ने 9 माह बाद परिणाम घोषित कर दिया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी बालम राम वर्मा ने बताया कि सलूणी वृत्त के अंतर्गत पंचायत दिघाई के केंद्र दिघाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर बीना देवी पत्नी अमर सिंह गांव प्रजाण का चयन किया गया। इसी तरह वृत्त सुंडला पंचायत लिग्गा के केंद्र लिग्गा में कार्यकर्ता के पद पर इंदू देवी पत्नी सतीश कुमार गांव लिग्गा, वृत्त डियूर के अंतर्गत पंचायत कंधवारा के केंद्र कंधवारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर मीना देवी पत्नी योग राज गांव जन्दारई, वृत्त डियूर के अंतर्गत पंचायत पिछला डियूर के ग्रोहण केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर बबली कुमारी पत्नी सुभाष गांव ग्रोहण जबकि वृत्त सलूणी के अंतर्गत पंचायत सिंगाधार के केंद्र धार में सहायिका के पद पर सोनी देवी पत्नी राज कुमार गांव धार का चयन किया गया। 


रिक्त पदों का परिणाम घोषित
वृत्त किहार के अंतर्गत पंचायत सनूह के केंद्र भसुआ-1 में भावना वेदी पत्नी लक्ष्मण सिंह गांव भसुआ का चयन किया, वृत्त हिमगिरी के अंतर्गत पंचायत भड़ेला के केंद्र भड़ेला में नीता कुमारी पत्नी बुधि प्रकाश गांव रणहेतरा, वृत्त किहार के अंतर्गत सूरी पंचायत के केंद्र सूरी में सहायिका के पद पर आशा देवी पत्नी मदन लाल गांव सूरी का चयन किया गया है। वृत्त पण्ताह के अंतर्गत पंचायत करवाल के केंद्र करवाल में सहायिका के पद पर चैंचलो देवी पत्नी राकेश कुमार गांव करवाल का चयन किया गया। वृत्त खैरी के अंतर्गत पंचायत सिमणी के केंद्र जन्द्रेड में सहायिका के पद पर चंद्रकांता पत्नी मनोज कुमार गांव जन्द्रेड का चयन किया गया है, वृत्त ब्रंगाल की पंचायत भलेई के केंद्र भलेई में नागिन पत्नी अनिल कुमार गांव भलेई का चयन किया गया है। वृत्त पण्ताह के अंतर्गत पंचायत मौड़ा के मौड़ा केंद्र में सहायिका के पद पर उर्मिला देवी पत्नी देस राज गांव मौड़ा का चयन किया गया है।  

kirti