CM जयराम का ऐलान, डैंटल कॉलेज में स्टूडैंट्स को मिलेगी होस्टल की सुविधा

Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:58 PM (IST)

शिमला (राजीव): डैंटल कॉलेज में जल्द ही स्टूडैंट्स को होस्टल की सुविधा मिलेगी। आई.जी.एम.सी. के आसपास अगर जगह का प्रावधान है तो शीघ्र ही होस्टल बनाया जाएगा। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को देर सायं गेयटी थिएटर में आयोजित डैंटल कॉलेज के वार्षिक समारोह के दौरान की। उन्होंने कहा कि मैडीकल कॉलेज में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से काफी स्टूडैंट्स पढ़ाई करने आते हैं। ऐसे में उनके लिए होस्टल की सुविधा होना अति आवश्यक है।

चिकित्सकों के पदों को भरने को लेकर होगी चर्चा
उन्होंने कहा कि डैंटल कॉलेज में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चिकित्सकों के पदों को भरने को लेकर चर्चा की जाएगी। स्टूडैंट अगर डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा है तो उसे रोजगार दिलाना भी सरकार का दायित्व बनता है, ऐसे में पद भरने को लेकर शीघ्र ही कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डैंटल अस्पताल में मरीज तभी आते हंै जब उन्हें कोई न कोई दिक्कत होती है और चिकित्सक उन्हें स्वस्थ करके वापस घर भेजते हैं। भगवान के बाद दूसरा काम डाक्टर ही करता है, ऐसे में डाक्टर का काम करना एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य है।

Vijay