CM का ऐलान, प्रदेश में भरे जाएंगे बिजली बोर्ड के 600 पद

Wednesday, May 09, 2018 - 02:09 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड में तैनात लाइनमैन को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के शिमला में आयोजित 20वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कही तकनीकी कर्मचारियों के 600 पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बोर्ड के फील्ड कर्मचारियों को औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद मोबाइल भत्ता देने का ऐलान किया है। उन्होंने लाइनमैन से फोरमैन पद पर पदोन्नति के लिए 7 साल के आवश्यक सेवाकाल को घटाकर 5 साल करने का फैसला किया। सीएम ने तकनीकी कर्मचारियों की बदौलत हिमाचल के शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंच पाई है।


प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं तथा निजी क्षेत्र भी प्रदेश के इस क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखा रहा है लेकिन कुछ स्वार्थी लोग जानबूझ कर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जहां भी नई परियोजना आरंभ होती है, ये तत्व वहां निर्माण कार्यों को बाधित करने की कोशिश करते हैं। अभी तक प्रदेश में 10 हजार मैगावाट ऊर्जा का दोहन किया गया है तथा निजी सार्वजनिक एवं सरकारी सहभागिता के माध्यम से शेष क्षमता का शीघ्र दोहन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र इस उद्देश्य के लिए नई ऊर्जा नीति तैयार करेगी। 

 

Ekta