विद्युत के उद्धघोषित कटों से घुमारवीं में शीघ्र मिलेगी निजात, 2.50 करोड रुपए होंगे खर्च

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 03:06 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर जिले के उपमड़ल घुमारवीं के तहत विद्युत विभाग के 33/11 केवी सब स्टेशन नसवाल की विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए 2.50 करोड रुपए से अपग्रेड करने का कार्य प्रगति पर है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विद्युत विभाग के 33/11 केवी सब स्टेशन नसवाल के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा सब स्टेशन की विद्युत क्षमता को 9 एमवीए से बढ़ाकर 12.6 एमवीए किया जा रहा है। इससे सब स्टेशन नसवाल के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को जल्द ही विद्युत के अघोषित कटों से निजात मिलेगी। अघोषित कटों से निजात दिलाने के लिए सब स्टेशन नसवाल में नए नए उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। सब स्टेशन की विद्युत क्षमता के कार्य को लगभग 3 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा क्षमता बढ़ने के उपरांत इस सब स्टेशन में विद्युत लोड की कोई भी कमी नहीं रहेगी, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं का आने वाला समय और सुखद होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News