चंबा मैडीकल कॉलेज में पद भरने के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:45 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मैडीकल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मैडीकल कॉलेज चंबा में विभिन्न संकायों में प्रोफैसर, एसोसिएट प्रोफैसर व असिस्टैंट प्रोफैसर के पदों को भरने के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीते सोमवार को आयोजित हुए साक्षात्कार के आधार पर आयोग ने मंगलवार को परिणाम घोषित किया और इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव राखिल काहलों ने बताया कि साक्षात्कार के परिणाम नाम, रोल नंबर व कैटेगरी सहित घोषित कर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। 

साक्षात्कार के बाद घोषित हुए परिणाम के तहत प्रोफैसर (माइक्रोबायोलॉजी) के पद पर नरेंद्र कौर उत्तीर्ण हुई हैं जबकि प्रोफैसर (कम्युनिटी मैडीसन) के पद पर हरिंद्र सिंह, प्रोफैसर (जनरल सर्जरी) के पद पर प्रणव कुमार शर्मा, एसोसिएट प्रोफैसर (एनाटॉमी) के पद पर बलरीत कौर, एसोसिएट प्रोफैसर (फिजियोलॉजी) के पद पर रणजीत कौर, एसोसिएट प्रोफैसर (कम्युनिटी मैडीसन) के पद पर प्रवीर कुमार व सुमित चावला उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा असिस्टैंट प्रोफैसर (जनरल सर्जरी) पद पर अश्वनी कुमार, असिस्टैंट प्रोफैसर (रेडियो डायगानोसिस) पद पर वंदना रघुवंशी और असिस्टैंट प्रोफैसर (कम्युनिटी मैडीसन) पद पर भारती उत्तीर्ण हुई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News