वनरक्षक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Monday, Dec 28, 2020 - 10:32 PM (IST)

आनी: वन मंडल आनी के अंतर्गत निरमंड खंड की अरसू वन रेंज की सराहन बीट के वनरक्षक तिलक राज के साथ हाथापाई, मारपीट करने और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है जिसकी पुलिस थाना निरमंड में बाकायदा एफ.आई.आर. दर्ज कर दी गई है। वनरक्षक के साथ हुई मारपीट पर फोरैस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन रामपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। तिलक राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि भूपेंद्र सिंह पुत्र खिमु राम निवासी गांव ढलेर डाकघर सराहन ने जब्त किए गए स्लीपरों के ढुलान के पैसे मांगने को लेकर दिन में कॉल की जिस पर उन्होंने भूपेंद्र को अपने कमरे में पहुंच जाने पर बात करने को कहा। तिलक राज ने बताया कि शाम को जब वह अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए अपने कमरे की तरफ  आ रहा था तो भूपेंद्र सिंह ने अपने 2 साथियों ढलेर गांव के ही टीकम राम और सराहन गांव के मोहन लाल के साथ गाड़ी से उतर कर उसका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

फोरैस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन ने बैठक कर की कड़ी कार्रवाई की मांग
 फोरैस्ट गार्ड के साथ हुई मारपीट पर फोरैस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन रामपुर इकाई ने प्रधान ललित भारती की अध्यक्षता में बैठक कर हमले की निंदा की है। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से वनरक्षकों को आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीदने को मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने की मांग की है ताकि दुर्गम क्षेत्रों में वनों की रक्षा करने वाले वनरक्षक आसानी से हथियार खरीद सकें, साथ ही उन्होंने वनरक्षक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। बैठक में महासचिव जिवेंद्र कुमार और नरेंद्र कुमार, सुनील, जितेंद्र, विनोद, विनोज, तारा चंद, प्रताप शर्मा, कपिल और रविंद्र आदि भी मौजूद थे।

Kuldeep