12 दिनों से बंद है आनी-दलाश सड़क मार्ग, लोगों में पनप रहा भारी रोष

Thursday, Jul 12, 2018 - 09:58 AM (IST)

आनी (शिव): बरसात का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ कि आनी से दलाश सड़क के बड़े वाहनों के लिए बंद होने से आनी की कई पंचायतों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आनी-दलाश मार्ग पिछले 12 दिनों से बंद है। आलम यह है कि प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस सड़क से हर रोज 16 बस रूट बंद हैं, जिससे जनता परेशानी झेल रही है। इस बारे लोगों में भारी रोष पनप गया है और जनता ने कहा है कि 2 दिनों में मार्ग बहाल नहीं किया गया तो आनी मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। 


ग्रामीणों संजय, छोटू, रिंकू, वीर सिंह, विनोद कुमार व सुरेश कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई थी, उसके बाद भी कोई काम आरंभ नहीं किया गया। उनका कहना है कि सेब का सीजन भी आरंभ होने जा रहा है। रोड अवरुद्ध होने के कारण करीब 7-8 पंचायतों बखनाओ, जाबन, नामोंग, दलाश, विउंगल व पलैही के लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वहीं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निरमंड राहुल सूद ने बताया कि 15 जुलाई तक इस सड़क मार्ग को चालू कर दिया जाएगा।

Ekta