चंडीगढ़-धर्मशाला NH पर बेसहारा पशु फिर बने हादसे का कारण, गोवंश को बचाते हुए पलट गया ट्रक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 12:55 PM (IST)

ऊना: नजदीकी रक्कड़ कालोनी में चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर बेसहारा पशुओं को बचाते समय पेपर रोल से लोड ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की जान बच गई, लेकिन ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।  इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि ट्रक चालक का नाम सोनू बताया जा रहा है। शनिवार को कांगड़ा जिला के डमटाल से पेपर रोल भरकर नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जा रहा था। उस रात ऊना क्रास करने के बाद ट्रक रक्कड़ के मोड़ पर पहुंचा तो आगे बेसहारा पशु आ गए। चालक ने बचाने के चक्कर में ट्रक काबू से बाहर हो गया और सड़क के बीचोंबीच पलट गया। यह भी बचाव रहा कि हादसे के दौरान कोई अन्य वाहन उनकी तरफ नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। एस.पी. प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News