बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, नाहन में चिकन शॉप में की सैंपलिंग

Wednesday, Jan 06, 2021 - 09:47 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश में फैलते बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में पशुपालन विभाग ने बड़ी संख्या में चिकन शॉप्स पर जाकर सैंपलिंग की है, साथ ही दुकानदारों व लोगों को जागरूक भी किया है। पशुपालन विभाग की टीम ने नाहन में करीब आधा दर्जन चिकन शॉप्स पर जाकर मुर्गों के सैंपल लिए। विभाग ने नाहन में स्थित मुर्गी पालन केंद्र में कर्मचारियों को बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

पशुपालन विभाग के दवा विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर विभाग द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि सिरमौर जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। बावजूद इसके पशुपालन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान दुकानदारों व लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Vijay