पशुपालन विभाग ने चारे की समस्या को खत्म करने के लिए जारी किए 284 परमिट

Monday, Apr 06, 2020 - 01:07 PM (IST)

 

ऊना (सुरेन्द्र): पशुपालन विभाग ने चारे की समस्या को खत्म करने के लिए 284 परमिट जारी किए गए हैं ताकि पर्याप्त मात्रा में तूड़ी की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। जिला में किसी प्रकार की भी अब तूड़ी या अन्य चारे की समस्या नहीं है। डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग डा. जय सिंह सेन ने कहा कि विभाग ने जहां चारे की समस्या को खत्म किया है वहीं गद्दी समुदाय के भेड़ पालकों को राशन सामग्री तथा दवाइयां देने का अभियान शुरू किया है। सरकार द्वारा मिले निर्देशों के बाद सभी घुमंतू भेड़पालकों को चिन्हित कर जगह-जगह राशन सामग्री व दवाइयां सप्लाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर पर आधारित टीम ने कुटलैहड़ क्षेत्र के घरवासड़ा एवं लठियाणी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में गद्दियों को न केवल राशन मुहैया करवाया बल्कि उन्हें जरूरी दवाइयां भी प्रदान की गई। डिप्टी डायरेक्टर जय सिंह सेन ने कहा कि पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों की समस्याओं का निवारण किया गया है।

यहां तक कि फीड भी मुहैया करवाई गई है। उनका कहना है कि जहां तक अंडों के स्टॉक का सवाल है तो इसका हल भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकन, मछली एवं अंडा खाने से कोई भी संक्रमण नहीं होता है बल्कि इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। लोगों में जो भ्रांतियां हैं वह गलत हैं। इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन एवं अन्य ऐसे पदार्थ हैं जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जिला भर में काम कर रहा है। किसी भी पशुपालक या इस व्यवसाय से जुड़े किसी व्यक्ति को दिक्कत आए तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है।
 

kirti