इस वर्ष से भेड़-बकरियों के लिए आरंभ होगा पशु आधार कार्यक्रम

Tuesday, Mar 02, 2021 - 11:29 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल में इस वर्ष से भेड़-बकरियों के लिए भी पशु आधार (आई.एन.ए.पी.एच.) कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत भेड़-बकरियों में टैग लगाकर उनके पूर्ण स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड टीकाकरण व दवाईयों का ऑनलाईन रिकॉर्ड रखा जाएगा। प्रदेश में भेड़ पालकों की सुविधा को लेकर इस कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश में भेड़ पालकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब भेड़-बकरियों के लिए भी पशु आधार कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भेड़ पालकों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 3 व 4 मार्च को देहरा तथा नूरपुर में भेड़ पालकों के लिए यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 9, 10 व 11 मार्च को ऊना, नालागढ़ तथा नाहन में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर के दौरान भेड़ पालकों को पशु प्रबंधन और रोगों तथा पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में ही भेड़ पालकों को प्राथमिक चिकित्सा किट दी जाएगी, जिसमें एक सोलर टॉर्च भी होगी।
 

Content Writer

prashant sharma