कांगड़ा में गुस्साए छात्रों ने क्लासों का बायकाट कर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 04:21 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान): सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अस्थाई कैंपस देहरा के गेट पर सोमवार को छात्रों ने ताला जड़ दिया। कैंपस में असुविधाएं होने के चलते छात्रों ने इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि दाखिले के वक्त वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी ने उन्हें तमाम सुविधाएं देने की बात कही थी, जो बिल्कुल झूठ निकली। यही नहीं छात्र और छात्रों ने प्रबंधन पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल छात्रों का कहना है कि दाखिले के वक्त वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी ने तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी लेकिन बाद में उन्हें कैंपस भी कोई और ही दिया और वो सुविधाएं भी नहीं मिली। इस कैंपस में ना तो हॉस्टल की सुविधा और ना ही कैंटीन है। आपको बता दें कि ये बच्चे अभी अस्थाई कैंपस में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं जो यूनिवर्सिटी का अपना नहीं है। छात्रों का ये भी आरोप है कि यूनिवर्सिटी की वजह से लोकल लोग भी उनका शोषण कर रहे हैं।

PunjabKesari

छात्रों का कहना है कि जब उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से हॉस्टल सुविधा नहीं मिली और मजबूरन उन्हें बाहर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है। ऐसे में लोग उनसे मुंह मांगा किराया मांग रहे हैं। वहीं लड़कियां भी यूनिवर्सिटी के इस विश्वासघात से खासा नाराज हैं। उनका कहना है कि कैंपस में उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कोई सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं किया है। ऐसे में उन्होंने मांग की हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को सुलझाया जाए और जरूरतों को पूरा किया जाए। वैसे तो देहरा के लिए करीब एक दशक पहले कैंपस की घोषणा हो गई थी लेकिन वो आज तक नहीं मिला। लिहाजा हर बार इस पर राजनीति होती रही और उसी की भेंट ये चढ़ता रहा। 9 साल बाद कैंपस का शिलान्यास हुआ लेकिन बिल्डिंग के नाम पर अभी एक ईंट भी नहीं लगी। फिलहाल देखना ये होगा कि कब इन छात्रों की मांगें पूरी होती हैं और कब इन्हें स्थाई कैंपस मिलता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News