विदेश भेजने के नाम पर ठगी ममाला : गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने पीट डाले एजैंट (Video)

Friday, Mar 16, 2018 - 11:39 AM (IST)

ऊना: विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए सैंकड़ों लोगों ने कथित एजैंट के दफ्तर पर धावा बोल दिया। कई घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच गुस्साए लोगों ने एजैंट और उसके एक साथी की पिटाई भी कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस टीम के सामने ही एजैंट और उसके साथी को भीड़ ने पीट डाला। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। पुलिस ने उक्त दोनों से काफी संख्या में पासपोर्ट भी अपने कब्जे में लिए हैं जबकि एक लैपटॉप को भी कब्जे में लिया है। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के पास नशीला पदार्थ होने का भी आरोप लगाया और पुलिस के समक्ष उसके बैग से निकले सफेद पाऊडर को नशीला बताया। पुलिस ने उक्त पदार्थ को भी कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पासपोर्ट लौटाए नहीं, वीजा भी नकली दिया 
भीड़ का आरोप था कि काफी समय से उक्त कथित एजैंट उनको विदेश भेजने के दावे कर रहा था और प्रति व्यक्ति से हजारों रुपए ऐंठ लिए गए थे लेकिन न तो किसी को विदेश भेजा और न ही रुपए वापस किए। यहां तक कि पासपोर्ट भी नहीं लौटाए। लोगों का आरोप था कि जो वीजा दिए गए, वे भी नकली थे। दोपहर बाद से शुरू हुए इस हंगामे के बाद शाम को लगभग 6 बजे पुलिस दोनों कथित एजैंटों को थाना ले गई और आरोप लगाने वालों को भी थाना तलब किया गया। देर शाम तक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी।