पीज पंचायत के लोगों का फूटा गुस्सा, दी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी

Tuesday, Mar 26, 2019 - 03:03 PM (IST)

 कुल्लू(मनमिंदर): जिला कुल्लू के क्षेत्र पिरडी से कूड़ा संयंत्र शिफ्ट होने से प्रशासन को नई साईट चिन्हित करने में भारी परेशानी हो रही है। कोई भी पंचायत कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए एनओसी देने को तैयार नहीं है। वर्तमान में प्रशासन की ओर से महाराजा कोठी की पीज पंचायत के कहुधार में कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए साईट चुनी गई थी। जिसके विरोध में पीज पंचायत के सैकड़ों लोग जिला परिषद सदस्य प्रेमलता ठाकुर की अगुवाई में डीसी से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर कूड़ा संयंत्र यहां ना लगाने की गुहार लगाई।

ग्रामीण ने कहा कि अगर प्रशासन ने यहां कूड़ा संयंत्र लगाया तो सभी ग्रामीण लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। जिसके चलते डीसी ने आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले को देखने के बाद इस पर विचार करेंगे। बता दें कि कूड़ा संयंत्र के लिए प्रशासन की ओर से इससे पहले गडसा, लगवैली आदि जगहों पर साईट चिन्हित की गई थी लेकिन वहां भी ग्रामीणों के विरोध के चलते साईट फाइनल नहीं हुई।

kirti