फतेहपुर की जनता का आक्रोश बीजेपी के स्टार प्रचारक पर पड़ा भारी : राणा

Saturday, Oct 16, 2021 - 05:27 PM (IST)

फतेहपुर/धर्मशाला : फतेहपुर कांग्रेस उपचुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने कहा कि अब महंगाई व बेरोजगारी को लेकर फतेहपुर की जनता का गुस्सा बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर भारी पड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि शनिवार 16 अक्तूबर को राजा का तालाब में आयोजित बीजेपी की जनसभा में खाली कुर्सियां देखकर सेलिब्रिटी स्टार केंद्रीय मंत्री की हवाईयां उड़ गईं। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के प्रयासों के बावजूद लोग बीजेपी की जनसभाओं में नहीं आ रहे हैं। बीजेपी के इस कार्यक्रम से पहले बीजेपी के प्रत्याशी का स्थानीय किसानों ने जमकर विरोध किया है। फतेहपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जनता द्वारा चुनाव प्रचार में रोके जाने से नेताओं को बगलें झांकने को मजबूर होना पड़ रहा है।

राणा ने कहा कि बीजेपी के विरोध का आलम यह है कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम से पहले बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में समूची विधानसभा में जनता ने पोस्टर लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। राणा ने कहा कि हालांकि सत्ता का दुरूपयोग करते हुए फतेहपुर में बीजेपी द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों को डराया-धमकाया जा रहा है। स्थानीय कर्मचारियों-अधिकारियों को हिदायत दी जा रही है कि वह बीजेपी के कार्यक्रमों में अपने परिवार के सदस्यों को भेजें। बावजूद इसके फतेहपुर में बीजेपी का कड़ा विरोध अब बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर भी भारी पड़ा है। महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर सजग हुई जनता अब बीजेपी नेताओं की एक नहीं सुन रही है। क्योंकि जनता जान चुकी है कि यह झूठों की पार्टी है और जुमले बोलने वालों की मंडली है। जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। राणा ने कहा कि जनता का आक्रोश बता रहा है कि वह अब बीजेपी को उखाड़ फैंक कर ही दम लेगी।
 

Content Writer

prashant sharma