जीएसटी बढ़ाने पर भड़का ठेकेदारों का गुस्सा, सरकार को दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 03:47 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी को 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। वीरवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में ठेकेदार यूनियन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर ठेकेदारों ने एक स्वर में सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बंदरबांट के जरिये टेंडर जारी कर रही है। दूसरी तरफ ठेकेदारों को काम हो जाने के बाद भी महीनों तक उनकी पेमेंट नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ फैसले ठेकेदारों को भूखे रहने को मजबूर कर रहे हैं। ठेकेदार यूनियन ने आरोप जड़ा कि इस मसले को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक सब जगह हाजिरी लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई की जा रही है और ना ही उनकी समस्या का कोई हल निकाला जा रहा है। 

जिला ऊना की ठेकेदार यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। ठेकेदारी प्रथा के तहत होने वाले कार्यो पर प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला यूनियन से गले नहीं उतर रहा। इतना ही नहीं काम हो जाने के महीनों बाद भी ठेकेदारों को उनके पेमेंट नहीं दिए जाने को लेकर भी यूनियन ने तल्ख तेवर दिखाए हैं। जिला की ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष राजीव मेनन ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करना ठेकेदारों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में यूनियन द्वारा समय-समय पर अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों को भी अपनी समस्या बताई है। लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी समस्या पर बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ठेकेदारों की मांगों को अनसुना किया तो ठेकेदार यूनियन को उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। राजीव मेनन ने कहा कि काम हो जाने के बावजूद महीनों तक अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को पेमेंट नहीं दी जा रही। जिसके कारण ठेकेदारों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मसले को अनसुना करेगी तो ठेकेदारों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News