प्रदेश सरकार के खिलाफ फूटा ABVP का गुस्सा, छात्रों के भविष्य के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने का लगाया आरोप

Wednesday, Sep 11, 2019 - 05:27 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : प्रदेश के कालेजों में प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है, जबकि दूसरे वर्ष की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं, जिस पर एबीवीपी उग्र हो गई है। एबीवीपी ने आज इसी मुदे को लेकर धर्मशाला कालेज में प्रांत मंत्री राहुल राणा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के प्रति लापरवाह रवैया अपनाए हुए है तथा छात्रों को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है। एबीवीपी का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित न किया तो परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करके शिक्षा बंद करेगी।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित की अनदेखी न करे, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Edited By

Simpy Khanna