मैक्लोडगंज में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ उगला गुस्सा, निकाला विरोध मार्च

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 09:54 PM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 71वीं वर्षगांठ के विरोधस्वरूप वीरवार को तिब्बती संगठनों के सदस्यों ने मैक्लोडगंज में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान तिब्बत में मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ मैक्लोडगंज के मुख्य चौक पर प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन में तिब्बती युवा कांग्रेस, तिब्बती महिला संघ, स्टूडैंट्स फॉर फ्री तिब्बत, तिब्बत की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और तिब्बत के पूर्व राजनीतिक कैदियों के समूह गुच्चुम के सदस्यों ने भाग लेकर चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध किया। इस दौरान पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से तिब्बत में हो रहे अत्याचार को दर्शाया गया। संयुक्त ग्लोबल डे ऑफ  एक्शन के तहत 5 प्रमुख तिब्बती गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने तिब्बत, पूर्वी तुर्किस्तान, दक्षिणी मंगोलिया, चीन और ताइवान का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन सरकार की जमकर आलोचना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News