इन मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा के बाहर हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 03:58 PM (IST)

शिमला : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जाम भी लगा दिया था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदेलन और तेज किया जाएगा। वीरवार को सीटू के बैनर तले चले घेराव के आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन की अध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना शर्मा ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर आईसीडीएस का निजीकरण किया गया और आंगनबाड़ी वर्करों को नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। नई शिक्षा नीति में आइसीडीएस निजीकरण का छिपा हुआ एजेंडा है। इससे भविष्य में कर्मियों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा। आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन प्री प्राइमरी में सौ फीसदी नियुक्ति, नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि की डिग्री को मान्य करना, वरिष्ठता के आधार पर मैट्रिक और स्नातक पास की सुपरवाइजर में भर्ती करने, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग और तीस प्रतिशत बजट कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News