2 आंगनबाड़ी केन्द्रों व 2 स्कूलों से 4 गैस सिलैंडर चोरी

Monday, Jan 23, 2017 - 09:45 PM (IST)

मुबारिकपुर : गगरेट क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कुनेरन के आंगनबाड़ी केन्द्र, मिडल स्कूल लोअर भंजाल, सीनियर सैकेंडरी स्कूल कलरूही और आंगनबाड़ी केन्द्र लोअर भंजाल से 4 गैस सिलैंडर चोरी होने का समाचार है। स्कूल में कड़ाके की ठंड पडऩे के कारण 4 दिनों के अवकाश के दौरान इन स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की रसोइयों के ताले टूटे हुए पाए गए। जांच करने पर उक्त स्थानों से गैस सिलैंडर गायब पाए गए हैं। गैस सिलैंडर चोरी होने के कारण स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिड-डे मील नहीं बन पाया। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी व स्कूल में रात को कोई चौकीदार तैनात नहीं होता। इस बारे में आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों से गैस सिलैंडर चोरी होने की शिकायत पुलिस थाना अम्ब में की गई है। 

चीनी, घी व दलिया भी ले उड़े चोर
चोरों ने लोअर भंजाल आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला तोड़कर एक गैस सिलैंडर, 10 किलो चीनी, 12 लीटर घी व 20 किलो ग्राम दलिया चुरा लिया है। इसी तरह लोअर भंजाल स्कूल से कमरे का ताला तोड़ कर एक सिलैंडर चोरी किया है। साथ ही कुनेरन के आंगनबाड़ी केन्द्र से भी गैस सिलैंडर, घी और दलिया चोरी किया है। पंचायत प्रधान ऊषा रानी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। थाना अम्ब ए.एस.आई. रवि पाल व पवन कुमार ने घटना स्थलों का मुआयना करने के बाद चोरी की रिपोर्ट तैयार कर ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों को शीघ्र पकडऩे की मांग उठाई है। इस बारे में थाना प्रभारी अम्ब सुभाष चंद का कहना है कि आंगनबाड़ी व स्कूलों से गैस सिलैंडर चोरी के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।