अब नौनिहालों के लिए बनेगा किचन गार्डन में उगी सब्जी का खाना

Sunday, Aug 11, 2019 - 02:33 PM (IST)

धर्मशाला : जिला कांगड़ा की आंगनबाड़ी केंद्रों में किचन गार्डन तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें पौष्टिक साग-सब्जियां उगाई जाएंगी और इन पौष्टिक साग-सब्जियों का खाना बच्चों को परोसा जाएगा। बाल विकास परियोजना के तहत फिलहाल 214 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को चुना गया है। जिसमें किचन गार्डन तैयार किए जा रहेहैं। इन कीचन गार्डन में तैयार हुई साग-सब्जियों का खाना बनाकर इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को खिलाया जाएगा। हालांकि जिला में सैकड़ों आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद हैं, परंतु यह योजना शुरूआती दौर में सिर्फ उन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू की गई है जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विभाग के पास अपनी जमीन उपलब्ध है।

kirti