हिमाचल में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मिलेंगे मोबाइल फोन

Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:06 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 8 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को आगामी माह से मोबाइल फोन दिए जाएंगे। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत दिए जाने वाले ये मोबाइल जी.पी.एस. के साथ जुड़े होंगे जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड हर मां व बच्चे के पोषाहार संबंधित जानकारी अपडेट की जाएगी। इन मोबाइल फोन में उपलब्ध एप के माध्यम से यह जानकारी अपडेट होगी, जिसमें प्रत्येक गर्भवती माता और उसके शिशु के स्वास्थ्य एवं उन्हें समय-समय पर दिए जाने वाले पोषाहार के अतिरिक्त उनके वजन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

पोषण अभियान के पहले चरण में 5 जिले शामिल
केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के 5 जिलों को पोषण अभियान के पहले चरण में शामिल किया गया है। प्रदेश के चम्बा, ऊना, हमीरपुर, सोलन व शिमला जिला इस अभियान में शामिल किए गए हैं। इस अभियान के तहत पहले चरण में 582 जिले शामिल किए गए हैं जिनमें हिमाचल के ये जिले भी शामिल हैं। होटल पीटरहॉफ  में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद पाल ने यह जानकारी दी।

Vijay