और जल में समाई कार से निकलकर पैदल ही घर पहुंचा चालक

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 04:29 PM (IST)

जोल (नरेन्द्र) : तालाब के पानी में जब एक कार की छत दिखी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। मामला गंभीर जानकर पुलिस भी तुरंत मौका पर पहुंच गई। अंदेशा जताया जाने लगा कि पानी में डूबी कार में कोई सवार भी हो सकता है। पुलिस ने आनन फानन में कुछ युवक एकत्रित किए जो तालाब के पानी में इस कार में देख सकें कि कोई व्यक्ति तो नहीं डूबा है। रैस्क्यू की पूरी तैयारी की जा चुकी थी कि इसी बीच कुछ दूर हाइड्रा आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस हाइड्रा के जरिए कार को निकालने की योजना बनाई। जैसे ही हाइड्रा घटनास्थल के पास पहुंचा तो पता चला कि जिसकी कार पानी में समाई है, दरअसल वही इस हाइड्रा को लेकर आ रहा है। 

बाद में पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि गत देर रात्रि एक व्यक्ति जिला के सोहारी की तरफ से बडूही की और जा रहा था। इसकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा समाई। रात्रि के अंधेरे में खुद ही तालाब से निकलकर यह व्यक्ति भीगे वस्त्रों के साथ ही पैदल ही करीब 8 किलोमीटर दूर अपने घर पहुंचा। सुबह अपनी कार निकालने के लिए यह हाइड्रा को लेकर पहुंच गया। पुलिस भी इस दौरान कार निकालने के रैस्क्यू में मौजूद रही। जोल चौकी प्रभारी एएसआई सुरजीत सिंह ने माना कि पुलिस मौका पर पहुंची थी। रैस्क्यू अभियान चलाया ही जाना था कि इसी बीच व्यक्ति हाइड्रा लेकर आ गया। पुलिस ने पड़ताल के बाद रोज नामचा रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News