पांवटा के कन्या विद्यालय में मॉडल व BDO कार्यालय में होगा सखी मतदान केंद्र

Saturday, May 18, 2019 - 09:22 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पांवटा साहिब के कन्या विद्यालय में दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ तैयार किया गया है जबकि बी.डी.ओ. कार्यालय में सखी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में 41,999 पुरुष तथा 38,175 महिला मतदाताओं के साथ कुल 80,177 मतदाता हैं। पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 632 सर्विस मतदाता जबकि क्षेत्र में 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

सखी मतदान केंद्र में होगा महिला स्टाफ

कन्या विद्यालय में स्थापित मॉडल पोलिंग बूथ की खास बात यह है कि यहां जिन चुनाव अधिकारियों ने अपनी सेवाएं देनी हैं वे भी दिव्यांग हैं। वहीं सखी मतदान केंद्र की खासियत यह है कि यहां पर सारा स्टाफ महिलाओं का तैनात रहेगा, जिसमें पुलिस सुरक्षा के लिए भी महिलाओं को नियुक्त किया गया है।

Vijay