... और हार्ट पेशेंट पत्नी को साइकिल पर बैठा 12 किलोमीटर ऊना पहुंचा बसाल का तरसेम

Wednesday, Apr 15, 2020 - 03:58 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र) : हार्ट मरीज कर्फ्यू के बीच अप्पर बसाल से पत्नी को साइकिल पर बैठाकर करीब 12 किलोमीटर दूर क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना पहुंचा। इलाज की फाइल उठाए साइकिल पर बसाल से जब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना  उपचार के लिए दंपत्ति पहुंचा तो पता चला कि आज तो 15 अप्रैल की छुट्टी है और ओपीडी नहीं है। काफी देर इंतजार के बाद यह दंपत्ति फिर से साइकिल पर करीब 12 किलोमीटर दूर अपने घर के लिए रवाना हुआ। दोपहर साढ़े 11 बजे मुख्य हाइवे पर बसाल के निकट पसीने से लथपथ इस दंपत्ति ने व्यथा सुनाई कि वह नियमित रूप  से दवाई लेते हैं। वह अस्पताल तो पहुंचे लेकिन छुट्टी की वजह से उन्हें दवाई नहीं मिल पाई।

बसाल के अधेड़ आयु के तरसेम लाल ने बताया  कि वह हार्ट पेशेंट है और नियमित रूप से दवाई का सेवन करता है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के बीच हालांकि बाहर निकलना मुश्किल है लेकिन मजबूरी में वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल गया था। कड़ाके की धूप और गर्मी के बीच साइकिल पर पत्नी को बैठाए हार्ट पेशेंट निराश होकर वापस घर रवाना हुआ। तरसेम लाल का कहना है कि एक तो दवाई खा रहा है और ऊपर से इतनी गर्मी के बीच पत्नी को साइकिल पर बैठाकर पहुंचना तो कठिन था लेकिन उसके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था। अब फिर से उसे अस्पताल जाना पड़ेगा और अपडाऊन करते हुए 24 किलोमीटर का सफर साइकिल पर ही तय करना पड़ेगा।
 

Edited By

prashant sharma