... और वो ट्राले के बीचों बीच फंस गया फिर मिली मौत

Friday, Aug 14, 2020 - 05:01 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो) : डमटाल राष्ट्रीय हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्राले के नीचे आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि मृतक काफी दूर तक ट्राले के बीचों बीच फंसकर घसीटता हुआ चला गया। हादसे के तुरंत बाद डमटाल थाना पुलिस प्रभारी हरीश गुलेरिया व डमटाल ट्रैफिक पुलिस प्रभारी कुलभूषण गुलेरिया ने मौके पर पहुंच कर शव को ट्राले से बाहर निकाला। इस संदर्भ में डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डमटाल हाइवे पर सुबह ट्राला एनएल 01एडी-4069 की मोटरसाइकिल सवार के साथ भिड़ंत हो गई, जिस पर मोटरसाइकिल सवार की ट्राले की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हरीश गुलेरिया ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बाइक सवार के शव को ट्राले के बीच से निकाला गया। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गरीब दास पुत्र करतार सिंह निवासी मोहटली के रूप में हुई है। वहीं इस घटना के बाद ट्राले के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है तथा डमटाल थाना में मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Edited By

prashant sharma