...और जोनल अस्पताल की ओपीडी में पहुंच गए कोरोना संक्रमित मरीज

Wednesday, Dec 02, 2020 - 08:21 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जोनल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ओपीडी में पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज ओपीडी में पहुंच गए थे जिसका पता चलने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधित ओपीडी को 2 घंटे के लिए बंद करके सेनिटाइज किया गया। जोनल अस्पताल धर्मशाला की सीनियर मैडीकल सुपरीटेंडेंट डा. दीपाली शर्मा ने कहा कि लोगों को कोरोना काल में ज्यादा एहतियात बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है या जो पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट से हैं, उन्हें भीड़ में जाने से गुरेज करना चाहिए। सभी को इस बीमारी के प्रति जागरूक होना होगा तथा जो सावधानियां बताई गई हैं उन्हें अपनाना होगा। 2 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के ओपीडी में दवाई लिखवाने या अन्य कारणों से आने के चलते ओपीडी को 2 घंटे के लिए बंद कर सैनीटाइज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक रहें और सावधानियां बरतें।

Jinesh Kumar