आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी में लगी आग, दो परिवार थे सवार

Thursday, Jul 04, 2019 - 03:02 PM (IST)

ऊना: आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा हो गया। ऊना जिला के नंगल के पास श्रद्धालुओं की गाड़ी में आग लग गई। बता दें कि हादसा गुरुवार तड़के रामपुर सानी के पास हुआ। यहां पर अचानक जंगल से एक नीलगाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई और पेड़ से टकराते ही गाड़ी के सभी दरवाजे बंद हो गए। बड़ी मुश्किल से शीशे तोड़कर सभी लोग बाहर निकले। इसके बाद गाड़ी में आग लग गई।

गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे सभी श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक सभी लोग अमृतसर के गांव गुरु के बाग के रहने वाले हैं। प्रेम सिंह व रंजीत सिंह के परिवार टाटा एवेंजर गाड़ी (पीबी 32 एन 5068) में सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे थे। हादसे के बाद सभी श्रद्धालु एक बस में सवार होकर आनंदपुर साहिब निकल गए।
 

Ekta