इंस्टाग्राम की एक पोस्ट... अंशुल की मौत हादसा या आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 11:48 AM (IST)

बिलासपुर : इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट के कारण गुरूवार को गोविंदसागर झील में डूबने से हुई एक छात्र की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस जहां मामले को अब तक हादसे के रूप में देख रही थी, वहीं अब पोस्ट के सामने आने के बाद इसे आत्महत्या भी माना जा रहा है। इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट मिली है उसमें लिखा है कि हिम्मत रखना मेरे भाइयों, मेरे जाने के बाद मेरा परिवार भी है। मां-पापा का ख्याल रखना। मेरा शरीर जरूर गया है, लेकिन मेरी रूह हमेशा आप सभी के बीच रहेगी....। गुरुवार शाम को गोबिंदसागर झील में डूबने वाले अंशुल की यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। उसने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी। बता दें कि गुरुवार शाम को ऋषिकेश निवासी बिलासपुर कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र अंशुल की गोबिंदसागर झील में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस भी शुक्रवार तक इसे हादसा ही मान रही थी। अब युवक की इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं। 

मौत से ठीक पहले युवक ने इंस्टाग्राम स्टेटस अपडेट कर लिखा था कि हिम्मत रखना मेरे भाइयों, मेरे घरवालों को संभालना, मेरे सारे भाई लव यू ऑल। मैं आप लोगों के साथ हूं हमेशा, मेरा शरीर जरूर गया है पर मेरी रूह आप लोगों के पास है। स्टेटस में लिखा है कि मैं आप लोगों के साथ हूं, यह मत सोचना कि मैं चला गया हूं। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पहले यह मामला हादसा लग रहा था। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया था कि युवक गोबिंदसागर झील में नहाने गया था। उस दौरान उसके साथ हादसा हुआ। अब इस इंस्टाग्राम स्टेटस के सामने आने के बाद इसकी छानबीन शुरू की गई है। पुलिस पोस्ट के पहलू को ध्यान में रखकर इस केस की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी सदर को इस मामले की पूरी छानबीन के आदेश दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News