हिमाचली भाषा में दिखेगा क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड

Saturday, Nov 21, 2020 - 09:34 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): हिमाचली कलाकारों के साथ हिमाचली धरोहर व संस्कृति को बॉलीवुड तक पहुंचाया जाएगा इसी कड़ी में क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड हिमाचली भाषा में हिमाचली कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी बॉलीवुड सिंगर व अभिनेता दीपक सोनी तथा अभिनेत्री अनामिका सिल्फ ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता में दी। हिमाचल से संबंधित इन दोनों कलाकारों ने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है परंतु उपयुक्त मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण ऐसी प्रतिभाएं अच्छा अवसर प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के स्थापित कलाकार भी आगे आएं तथा हिमाचली प्रतिभाओं को प्राथमिकता के साथ अपने वीडियो शूट में स्थान दें ताकि इन प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि मुंबई में हिमाचल एकता मंच के माध्यम से हिमाचली यों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है तथा लगभग 2 दर्जन से अधिक हिमाचली कलाकारों को मुंबई में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिलाने में हिमाचल एकता मंच सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि उनका ध्येय हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर को उभारना, हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करना व हिमाचल की प्रतिभा को उभारना है। इस अवसर पर में हिमाचल पंचायत परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश भाऊ, हिमाचल एकता मंच मुंबई के अध्यक्ष रमेश चौधरी, सर्व समाज जनहित मंच के प्रतिनिधि, लंबरदार संघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राणा, सीरियल के आयोजक संसार शर्मा व बालमुकुंद प्रधान भी उपस्थित रहे।

Jinesh Kumar