कुल्लू में एक एएसआई पर भ्रष्टाचार का आरोप, हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 03:16 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू में एक एएसआई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिलहाल एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। आरोपी एएसआई ने 1 फरवरी 2020 को दो लोगों में हुए आपसी झगड़े के मामले में आपसी सांठगांठ करके केस को प्रभावित करने की कोशिश की थी। झगड़े की जांच का जिम्मा एएसआई को सौंपा गया था, इसी दौरान अधिकारी ने सांठगांठ की थी। इस पर अब पुलिस ने एएसआई के खिलाफ कुल्लू थाना में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7,8 और 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ चार्ज शीट बनाकर 12 फरवरी 2020 को पहले ही कोर्ट में भेजी चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News