महत्वकांक्षी कांग्रेसी को नहीं आएगी मोदी की दूरदर्शिता की समझ : शर्मा

Tuesday, Jun 30, 2020 - 05:06 PM (IST)

हमीरपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की समझ महत्वकांक्षी कांग्रेसी को नहीं आएगी। देश की जनता मोदी सरकार के साथ खड़ी है तथा देश हित में लिए गए उनके फैसलों का स्वागत भी कर रही है। उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया मार्केट है। भारत में चीन का सबसे बड़ा मोबाइल ऐप बाजार है। क्योंकि भारत में 100 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। और भारत ने अब पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि अगर कोई देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसे दुनिया के इस सबसे बड़े बाजार का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस इतिहासिक फैसले का देश की जनता ने स्वागत किया है। शर्मा ने कहा कि चीन के ये सभी ऐप्स भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बने हुए थे। इनसे यूजर्स का गोपनीय डेटा लगातार चीन के हाथ लग रहा था। भारत ने चीन की इस सॉफ्ट पावर पर एक अभूतपूर्व डिजिटल स्ट्राइक की है। उन्होंने कहा कि गलवान में भारत के शहीद हुए सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है लेकिन जिले के महत्वकांक्षी कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सैनिकों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इन नेताओं को चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट को चंदा लेने के आरोप लगने पर सोनिया और राहुल से सवाल पूछ लेना चाहिए।
 

Edited By

prashant sharma