पार्वती नदी में टूरिस्ट कार की जलसमाधि, एक लापता

Friday, Aug 18, 2017 - 04:40 PM (IST)

कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के समीप एक पर्यटक कार पार्वती नदी में जा गिरी है। यह हादसा उस समय पेश आया जब यह पर्यटक वाहन मणिकर्ण से भुंतर की तरफ जा रहा था। एनएचपीसी कालोनी के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में जा गिरा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में केवल एक ही व्यक्ति था और यह व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पार्वती नदी के किनारे लापता युवक की तलाश की जा रही है।

 

जलस्तर बढ़ने के कारण कार का सुराग नहीं
पार्वती नदी में बहाव काफी ज्यादा है, जिससे कार का कहीं पता नहीं चल रहा है। अभी तक न तो वाहन का पता चला है और न ही उसमें सवार का कोई अता पता चल पाया है। मणिकर्ण पुलिस चौकी के प्रभारी दया राम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।