कृषि विश्वविद्यालय में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Thursday, Aug 11, 2022 - 06:49 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): कृषि विश्वविद्यालय में देश की आजादी के 75 वर्ष और गौरवमयी इतिहास, संस्कृति और आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया। छात्र कल्याण संगठन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यिक और खेल गतिविधियों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 6 अगस्त से शुरू हुआ। कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने अमृत महोत्सव की इस शृंखला के तहत विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने की सराहना की।

कार्यक्रम के तहत देशभक्ति गीत गायन एकल वर्ग में शिया राणा, राजेश और संचित भगत पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार देशभक्ति गीत गायन समूहगान में अंशुधा व टीम, रिशव व टीम तथा हेवन व टीम, देशभक्ति नृत्य एकल में मोक्ष शर्मा, श्रेया शर्मा व दिव्यांश, समूह नृत्य में रिया राघवी पंडित व टीम, शिल्पा ठाकुर व टीम तथा इशिता व टीम, कविता में आयुष, पवन भारद्वाज व सार्थक शर्मा, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में ईशान, कृतिका व श्रेया मल्होत्रा, पोस्टर मेंकिंग में दिव्यांशी, शगुल जम्वाल व आर्यन, भाषण में दिव्यांशु डोगरा, प्राची पुंडीर व प्रियाशु, नारा लेखन में अक्षय कपूर, रोहन बाली व ईशा ठाकुर, लोगो में आर्यन, तमन्ना शर्मा व शानवी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रमुख खेल गतिविधियों वाॅलीबाल के छात्र मुकाबले में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय विजेता व आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय उपविजेता और छात्राओं में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय विजेता और कृषि विज्ञान महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay