फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर सड़क मार्ग से वापस लौटे अमिताभ बच्चन

Wednesday, Dec 04, 2019 - 09:54 PM (IST)

मनाली/नग्गर (ब्यूरो): वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, स्टार कलाकार रणबीर कपूर व ब्रह्मास्त्र फिल्म के निर्देशक आयान मुखर्जी से भेंट की। उन्होंने सभी का कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। गोविंद ठाकुर ने अमिताभ बच्चन संग फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और कुल्लू-मनाली के बारे में उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कुछ देर अमिताभ से बातचीत की और फिल्म शूटिंग को लेकर कुछ सुधार करने के टिप्स भी लिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म यूनिटों को यथासम्भव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज अमिताभ बच्चन ने नशाला गांव के ग्रामीणों संग भी कुछ पल बिताए और ग्रामीणों के रहन-सहन को पसंद किया। अमिताभ ने ग्रामीण महिलाओं संग फोटोग्राफी भी की और लोगों को सैल्फी भी लेने दी। ग्रामीण महिलाओं ने भी अमिताभ को सम्मानित किया।

हर कहीं मिल रहे प्यार व आदर से अमिताभ खुश दिखे। ग्रामीणों ने भी अमिताभ के सादेपन की तारीफ की। आज सुबह से ही नग्गर का नशाला गांव एक्शन, कट व ओके की आवाज से गूंज उठा। आज भी नशाला गांव के जंगल में अमिताभ व रणबीर को ब्रह्मास्त्र संग दर्शाया गया। स्थानीय को-आर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि एक-दो दिन और इन्हीं वादियों में कुछ दृश्य कैमरे में कैद किए जाएंगे।

अमिताभ बच्चन शाम 6 बजे वाहन द्वारा चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। गौर हो कि अमिताभ वाहन द्वारा ही 27 नवम्बर को मनाली आए थे। अमिताभ को देखने के लिए प्रशंसक काफी हाथ-पैर मारते रहे लेकिन सुरक्षा कड़ी होने के चलते बहुत कम प्रशंसक ही अपने चहेते स्टार के साथ सैल्फी ले सके। आज सब इसके विपरीत देखने को मिला। आज अमिताभ सभी लोगों से मिले। यूनिट ने प्रशासन से 2 दिन और शूटिंग की अनुमति ली है।

Vijay