डरोह की अमिता बनीं मेडिकल कोर में लैफ्टिनैंट, उधमपुर में दी ज्वाइजिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 12:05 AM (IST)

डरोह (अजय): उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायत डरोह के गांव जलाख की बहू अमिता चौधरी एमएनएस यानी मिलिटरी नर्सिंग सर्विस कमीशन पास करके भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लैफ्टिनैंट बनी हैं। सोमवार को लैफ्टिनैंट अमिता ने सेना अस्पताल उधमपुर में ज्वाइजिंग दी। अमिता ने बताया कि भारतीय सेना मे सेवाएं देना उसका बचपन का सपना था जो अब पूरा हो गया है। अमिता का मायका डरोह के ही साथ लगती पंचायत बस्केहड़ के गांव हार डरोह में है।

अमिता के पिता प्रिथी पाल भी भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पति आशुतोष कुमार भी वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो इस समय बेंगलुरु में तैनात हैं। अमिता के ससुर जगन्नाथ भी भारतीय सेना से ऑनरेरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अमिता की माता प्रवीना कुमारी व सास निर्मला देवी गृहिणी हैं। अमिता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, सास, ससुर, पति, गुरुजनों और सभी दोस्तों-रिश्तेदारों को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News