अमित शाह के पत्र से चुनावी प्रचार में जुटे भाजपा नेताओं के उड़े होश!

Tuesday, Aug 08, 2017 - 01:15 PM (IST)

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एक पत्र से राज्य में भाजपा के उन नेताओं के होश उड़ गए, जो अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना टिकट पक्का मानकर प्रचार में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार पत्र के माध्यम से शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि 4 पन्नों के जारी पत्र के तीसरे पेज में एक पैरा ऐसा है, जो भाजपा के एक वर्ग विशेष के उत्साह को ठंडा कर गया है। पत्र में कहा गया है कि हिमाचल से कुछ ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही हैं  कि पार्टी के कुछ उत्साही नेता विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी प्रचार अभियान तक शुरू कर चुके हैं।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे नेताओं से सख्ती से निपटने को कहा
खासकर सोशल मीडिया में खुद को संबंधित नेताओं द्वारा ऐसे पेश किया जा रहा है, मानों उन्हें टिकट मिल गया है और वही पार्टी के चुनावी उम्मीदवार हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे नेताओं से सख्ती से निपटने को कहा है। यही नहीं शाह ने साफ निर्देश दिए, ऐसे नेताओं कि सूची बनाकर उनके नाम दिल्ली भेजे जाए ताकि उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती इस बारे कहते हैं कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई पत्र जारी हुआ होता तो वह प्रदेश भाजपा के कार्यालय में भी पहुंचता लेकिन ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।