पंजाब में चुनावी माहौल के बीच सीएम चन्नी फिर पहुंचे बगलामुखी

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:39 AM (IST)

कांगड़ा : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की और पंजाब राज्य की सुख समृद्धि और भलाई के लिए हवन यज्ञ किया। यह हवन मध्य रात्रि 12ः00 बजे से लेकर करीब 1ः30 बजे तक किया गया। गुरुवार रात पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी करीब 11ः30 बजे कांगड़ा जिला के बगलामुखी मंदिर पहुंचे, मध्य रात्रि 12ः00 बजे से लेकर रात करीब 2 बजे तक यहां पूजा-पाठ और हवन यज्ञ करने के उपरांत वह चले गए। पंजाब के मुख्यमंत्री का यह निजी दौरा था और वह यहां परिवार सहित आए थे । इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी सवाल का जवाब नही दिया। 

चन्नी बीते लगभग 20 वर्षों से बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी बगलामुखी मंदिर में तीसरी बार पूजा अर्चना करने पहुंचे। बगलामुखी मंदिर में किए जाने वाले हवन यज्ञ मुख्य रूप से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। मुख्यमंत्री चन्नी को बगलामुखी मंदिर के पुजारी आचार्य दिनेश द्वारा पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ करवाया गया। आचार्य दिनेश ने बताया कि चन्नी अक्सर बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं। आज उन्होंने महामाई के दरबार में सुख शांति की कामना की और पंजाब की भलाई के लिए हवन यज्ञ किया। उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की कि जो पंजाब के लिए अच्छा हो वह करना और पंजाब की पंजाबियत जिंदा रहनी चाहिए यह उन्होंने हवन के दौरान बार-बार कहा। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है और इससे पहले से करीब 18-20 सालों से वह बगलामुखी मंदिर आते रहते हैं। आजकल गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं और इसी उपलक्ष्य पर उन्होंने गुरुवार के दिन यहां आकर हवन यज्ञ किया और उन्होंने हवन के दौरान यह संकल्प किया कि पंजाब के लोग सदा खुश रहने चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News