टांडा में 102 एंबुलैंस के चालक कर रहे मनमर्जी, रोगी परेशान

Saturday, Jun 22, 2019 - 12:36 PM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत चलाई गई 102 एंबुलैंस का टांडा में रोगियों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। इन दिनों टांडा में ठेकेदार द्वारा तैनात किए गए को-आर्डीनेटर को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है जोकि यहां खड़ी एंबुलैंस को रोगियों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करती थी। को-आर्डीनेटर के स्थानांतरित होने के उपरांत यहां कोई भी इन एंबुलैंस को रोगियों को भेजने के लिए नहीं है तथा रोगी स्वयं ही इन एंबुलैंस के चालकों के पास अपने घर तक ले जाने लिए जाते हैं, लेकिन एंबुलैंस के चालक अपनी सुविधा के अनुसार इन रोगियों को एक से दूसरी एंबुलैंस में ले जाने को कहते हैं तथा अंत में कई रोगियों को तो कोई भी चालक ले जाने को तैयार नहीं होता।

जोगिंद्रनगर से एक महिला ने बताया कि गत दिन उन्हें अपने घर के लिए उन्हें 102 एंबुलैंस में जाना था, लेकिन यहां खड़ी 5-6 एंबुलैंस में से कोई भी उन्हें ले जाने को तैयार नहीं हुआ और उन्हें एक निजी एंबुलैंस लेकर जाना पड़ा। लोगों ने सरकार से मांग की है कि टांडा में 102 व 108 एंबुलैंस के लिए ठेकेदार अपना कोई कर्मचारी तैनात करे, ताकि लोग कार्यालय में जाकर उनसे संपर्क करके उसका लाभ प्राप्त कर सकें। वहीं इस संबंध में 102 एंबुलैंस के कांगड़ा प्रभारी विकास ने बताया कि अभी ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है, किंतु फिर भी छानबीन करेंगे तथा इस पर कार्रवाई की जाएगी।


 

kirti