इनके लिए एंबुलेंस बनी वरदान

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 11:41 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : एंबूलेंस तो यू भी सेवा का प्रतीक है। परंतु सैंजघाटी में रहने वाले एक परिवार के लिए एंबूलेंस किसी वरदान से कम नहीं थी। महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे एंबूलेंस से कुल्लू ले जाया जा रहा था, परंतु महिला ने एंबूलेंस में ही दो बेटियों को जन्म दिया। 

मामला यह है कि सैंज घाटी के महान गांव से मीना देवी को प्रसव पीड़ा प्रारंभ होने के बाद 108 एंबूलेंस से कुल्लू लाया जा रहा था। पागल नाले से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर मीना देवी को कुल्लू नहीं ले जाया जा सका। पीएमटी हेमराज नेगी ने एंबुलेंस में ही सफल डिलीवरी करवाई। एम्बुलेंस में मीना देवी ने 2 बच्चियों को जन्म दिया है। वही मीना के पति फतेह चंद ने बताया कि जहां एक और पूरे विश्व में महामारी का दौर चला है तो वही इंद्रदेव ने भी अपने बारिश से सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान 108 के कर्मचारियों ने एक सफल डिलीवरी करवाई है जिसके लिए वे उनके सदा आभारी रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News