Una: पुलिस ने खोखे में दबिश देकर पकड़ी शराब, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 04:10 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब पुलिस ने ट्रक यूनियन अम्ब के पास एक खोखे में रेड कर 7 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ बनती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरक्षी अनुष कुमार, हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, एचएचजी मदन लाल, तिलक राज, दिनेश कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक यूनियन के समीप चायपान, रोटी, चिकन, अंडा, नमकीन की एक खोखानुमा दुकान पर दबिश दी। पुलिस ने दुकान की तलाशी के दौरान 7 बोतल पकड़ीं। इस दौरान दुकान मालिक शराब सम्बन्धी लाइसैंस/ परमिट पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया। एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News