अम्ब: 15 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद आरोपित की कॉल डिटेल खंगाली, बाइक पर मिले खून के निशान

Tuesday, Apr 12, 2022 - 01:56 PM (IST)

ऊना: जिला ऊना के अम्ब के प्रताप नगर में पांच अप्रैल को हुई 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने आरोपित आसिफ मुहम्मद के घर की जांच की। टीम के इंचार्ज अजय सहगल की अगुआई में टीम जांच करने पहुंची। छानबीन दौरान टीम ने किशोरी के घर तक जाने के लिए प्रयोग की गई बाइक के अलावा उस वॉशिंग मशीन की जांच की, जिसमें आरोपित ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर आकर खून से सने कपड़े धोए थे। बाइक पर भी टीम को खून के निशान मिले हैं। शिमला से आई साइबर सेल की टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली। आरोपित की चार दिन की रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया है।

गौरतलब है कि किशोरी की हत्या के बाद तीन दिन के भीतर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया था। मामले के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने विमुक्त रंजन की अगुआई में प्रदेश के तीन अन्य पुलिस अधिकारियों की SIT गठित की, ताकि इस केस को अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Prashar